फारूक अब्दुल्ला के फॉर्मूले पर महबूबा मुफ्ती बोलीं- हमें जम्मू-कश्मीर को सीरिया नहीं बनाना

रीनगर: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अमेरिका, चीन या किसी भी दूसरे देश से कश्मीर मुद्दे को लेकर मध्यस्थता कराने संबंधी सुझावों को खारिज करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय रूप से मुद्दे का हल करना होगा. महबूबा ने अमेरिका से मध्यस्थता कराने का सुझाव देने के लिए नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वह चाहते हैं कि कश्मीर की स्थिति भी सीरिया, अफगानिस्तान या इराक जैसी हो जाएं, जहां अमेरिका ने हस्तक्षेप किया हैं. उन्होंने कहा, 'अमेरिका हो या चीन, उन्हें अपने काम से काम रखना चाहिए. अमेरिका ने जहां भी हस्तक्षेप किया, आप अफगानिस्तान, सीरिया और इराक की स्थिति देखें.'

महबूबा ने कहा, 'उन्होंने (अमेरिका) दुनिया के प्रमुख मुद्दों को और बिगाड़ने का काम किया है. देखिए उन्हें सीरिया का क्या कर दिया, अफगानिस्तान और इराक की स्थिति देखें. खुदा ना खास्ते, क्या फारूक चाहते हैं कि हमारी स्थिति भी उनकी तरह हो जाए? या वह हमारे राज्य को फलते फूलते देखना चाहते हैं?' उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों को आपसी विद्वेष खत्म करने के लिए समझौतों का सम्मान करना होगा.

Source:-Ndtv

Viewmore:-
Malaysia VPS server and Malaysia Dedicated server and Malaysia cloud servers